रिपोर्टिंग जितेन्द्र तिवारी बिर्रा
बिर्रा - छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल महोत्सव में आज बिर्रा की खो खो टीम, गेड़ी व फुगड़ी खेल के प्रतिभागियों को जिला स्तर पर जांजगीर चांपा खेल महोत्सव में विदाई करते हुए मनोज कुमार तिवारी, प्रधानपाठक लक्ष्मी देवांगन, कोच सनद् वर्मा, मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी,एकांश पटेल,देवचंद यादव, यशपाल यादव, अमृत खूंटे,शुभम थवाईत सहित अविभावक उपस्थित थे।
आज इस खेल में 24 सदस्यिय खो खो टीम,दो फुगड़ी व तीन गेड़ी प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। जिनमें कोच सनद् वर्मा, चंद्रकांत श्रीवास,पृथ्वीकांत, राजकुमार सहित ग्रामवासियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


0 टिप्पणियाँ