फोरलेन हाइवे पर पूरनखेड़ी टोला प्लाजा के पास एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। शराबी चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। टैंकर की पिन खुलने से करीब पांच घंटे तक गैस का रिसाव होता रहा। गेल इंडिया विजयपुर की टीम ने आकर रिसाव रखा। दूसरी टीम ने आकर गैस दूसरे टैंकर में ट्रांसफर की। इस बीच करीब चार घंटे तक फोरलेन हाइवे पर ट्रैफिक रोककर रखना पड़ा। पुलिस की सूझ-बुझ से बड़ा हादसा होने से बच गया।
जानकारी के मुताबिक चालक विजय कुमार गुरुवार को गुना जिले के विजयपुर स्थित गेल इंडिया से टैंकर में एलपीजी गैस भरकर रौनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के लिए निकला था। गुरुवार की रात करीब 9 बजे पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास टैंकर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा टैंकर से तेजी से गैस रिसाव हो रहा था। एसडीओपी विजय यादव मौके पर पहुंचे। गेल इंडिया विजयपुर की फायर सेफ्टी स्टेशन कॉल करके सूचना दी।
इधर अनहोनी की आशंका को देखते हुए दमकल बुलवा ली। गेल इंडिया से तकनीकी टीम रात 2 बजे पहुंची। करीब डेढ़ घंटे तक फोरलेन हाइवे पर ट्रैफिक रुकवाकर रिसाव बंद कराया। दूसरी टीम शुक्रवार की सुबह दूसरा टैंकर लेकर आ गई। इस बीच करीब ढाई घंटे तक ट्रैफिक को रोककर गैस को दूसरे टैंकर में शिफ्ट किया गया। सबकुछ सावधानी पूर्वक किया, जिससे किसी तरह की अनहोनी नहीं हो सकी। गैस रिसाव होने से कोलारस थाना पुलिस मौके पर डटी रही। रात में आकर तकनीकी टीम ने रिसाव बंद किया, तब जाकर राहत की सांस ली। हालांकि गैस शिफ्टिंग की वजह से फिर से ढाई घंटे के लिए ट्रैफिक रोकना पड़ा।

0 टिप्पणियाँ