Music

BRACKING

Loading...

पटवारी कार्यालय में जबरन घुसकर अश्लील गाली गलौज एवं बंदूक से जान से मारने के धमकी देने वाले बसंत पांडेय के खिलाफ FIR दर्ज

बिर्रा-विषयअंतर्गत निवेदन है कि मै दयाराम साहू पिता बहरताराम साहू निवासी ग्राम तालदेवरी , पटवारी हल्का नम्बर 11 ग्राम सिलादेही तहसील बम्हनीडीह में पटवारी के पद में . पदस्थ हु , ग्राम सिलादेही निवासी बसंत कुमार पिता अर्जुन पांडे द्वारा जबरन मेरे शासकीय कार्यालय में दिनांक 28/11/2022 को समय लगभग 12:30 में घुसकर अश्लील गाली गलौच एवं बन्दुक के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी है । उक्त समय पर मेरे कार्यालय में विजय पिता गंगाराम दिव्य निवासी सिलादेही एवं ताराचंद पटेल पिता बहुरसिंह पटेल निवासी सिलादेही भी उपस्थित थे । आरोपी द्वारा हमेशा मुझे मानसिक प्रताड़ित भी किया जा रहा है , एवं पैसे की मांग किया जाता है कि मैं प्रत्येक माह 50 हजार रूपए किसानों से वसूली करके उनको दू नहीं तो मुझे झूठे केस में फसा देगा या फिर कार्यालय कलेक्टर में शिकायत करेगा कि मुझे यहाँ से हटाया जाए । अतः महोदय से निवेदन है कि शासकीय कार्यालय में कार्यरत शासकीय कर्मचारी को धमकी देने एवं प्रताड़ित करने वाले ग्राम सिलादेही निवासी बसंत कुमार पिता अर्जुन पांडे पर प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे | 1 . टीप 1 ) ग्राम सिलादेही निवासी बसंत कुमार पिता अर्जुन पांडे ने ग्राम सिलादेही में खसरा नम्बर 2422/2 रकबा 0.218 को रजिस्टर्ड दानपत्र के माध्यम से दिनांक 29/09/2022 को खरीदा था जिसका जांच प्रतिवेदन मेरे द्वारा दिनांक 30/09/2022 को अपलोड कर दिया गया था। जिस पर न्यायालय तहसीलदार द्वारा 04/11/2022 को आदेश पारित किया गया। तत्पश्चात मेरे द्वारा 09/11/2022 को रिकार्ड दुरुस्त कर एवं ऋण पुस्तिका बनाकर दे दिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ