Music

BRACKING

Loading...

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर तुलसी, शमी और एरिका पाम के पौधों का किया वितरण

 



भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा शुक्रवार को विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर शहर की आदर्श नगर कॉलोनी में 37 तुलसी के, 7 श्यामा तुलसी के, 6 पौधे शमी के, 2 पौधे एरिका पाम के इस तरह कुल 52 पौध नागरिकों में वितरित किए। आदर्श कॉलोनी में शहर के दो पूर्व विधायक भी निवास करते हैं जिन्होंने परिषद के इस कार्य की सराहना करते हुए परिषद के इस कार्य को आज के युग के लिए अति महत्वपूर्ण बताया।

परिषद ने इसके अलावा आदर्श नगर पार्क में अपने हाथों से अपराजिता के बीजों को भी जमीन में बोया। जिससे आगामी कुछ दिनों में पार्क में स्थित मंदिर के आसपास अपराजिता के फूल शोभायमान होंगे।

पूर्व मे परिषद द्वारा इस पार्क मे वृहद वृक्षारोपण किया जा चुका है।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, शाखा सचिव, नवीन गुप्ता, शाखा कोषाध्यक्ष नीरज जैन पूर्व संरक्षक नीरज अग्रवाल, सुरेश बंसल, हरिओम अग्रवाल, कपिल भाटिया तथा मातृ शक्ति के रूप में शिखा बंसल, रेनू अग्रवाल, रानी गुप्ता व मधु जैन उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ