शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र में एक बहू के द्वारा सास से मोबाइल रिचार्ज करने के पैसे की मांग करना भारी पड़ गया। सास और उसके पति ने महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी। महिला ने दिनारा थाने में अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे मांगना पड़ा भारी
पुराना दिनारा के रहने वाली 31 साल की सविता सिंह ने बताया कि वह सुबह के समय घर पर पूजा करने के बाद अपनी बहन राधा और फुफेरे भाई संदीप के साथ बैठी थी। इस दौरान उसका पति आनंद और उसके सास सुनीता घर के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए थे। तभी उसने अपनी सास सुनीता से मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए पांच सौ रुपए की मांग की।
सविता ने बताया कि जैसे ही उसने अपनी सास से 5 सौ रुपए की मांग की तो वह उसे एक गाली बकने लगी जब उसने मना किया। उसके पति आनंद ने उस पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। इसी दौरान उसकी सास सुनीता हाथ में चाकू लेकर आए और उसके हाथ पर मार दिया। जिससे उसके हाथ में खून बहने लगा। बहू का कहना है कि सास से मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए पैसों की मांग करना उसे भारी पड़ गया। इसकी शिकायत उसने दिनारा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई। दिनारा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पति आनंद सिंह सिसोदिया और सास सुनीता सिसोदिया पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
0 टिप्पणियाँ