चयनित विद्यार्थियों में अपेक्षा देवांगन, प्रणव खूंटे,दीक्षांत भारती
बिर्रा:- बिर्रा में संचालित जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल के तीन बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। जिसमें अपेक्षा देवांगन पिता सुशील देवांगन माता दमयंती देवांगन, दीक्षांत भारती पिता स्व राधेश्याम भारती, प्रणव खूंटे पिता उमाशंकर खूंटे का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने से बच्चों शिक्षकों अभिभावकों में भारी हर्ष है। ज्ञात हो कि जय भारत स्कूल में प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय में विद्यार्थी चयनित होते है पूर्व में भी रोशन साहू एवम राहुल कुमार कश्यप का चयन हुआ था। चयनित विद्यार्थियों एवम उनके अभिभावकों को विद्यालय परिवार के प्रधान पाठक राम मनहर, नवोदय ट्रेनर पुनी मनहर, चंचल चंद्रा, प्रणिता यादव, फुलेश्वरी यादव, हीरावती आदित्य, जशोबंता मेहर, मनीषा मसीह, दीपा चौहान, सुकमणी पटेल, युधिष्ठिर यादव, इंद्र कुमार बर्मन, री कुमारी पटेल, आशीष वाल्टर, प्रीति कौशिक,अंजुला, तेरस कश्यप, गुप्तेश्वर प्रधान, लिंगराज प्रधान एवम गणमान्य नागरिक गीता प्रसाद तिवारी, सनत तिवारी, गौकरण दास वैष्णव, तुलसीदास वैष्णव, सुशील देवांगन, रामकिशोर देवांगन, प्रेम सागर कश्यप, मनबोध पटेल, छबि पटेल, नोहर साहू सहित पत्रकार साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

0 टिप्पणियाँ