शुक्रवार 22 दिसंबर को जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत सतेरिया एवं रायश्री, जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत कार्या एवं गोहरी तथा जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत मुढेरी, रामपुरी और सालोन में शिविर लगाया जाएगा। जनपद पिछोर की ग्राम पंचायत बमेरा एवं बदरवास में तथा जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत झण्डा एवं सड़ में शिविर आयोजित किया जाएगा। जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत उकायला एवं अमोलपठा तथा जनपद पोहरी की ग्राम पंचायत भदरौनी एवं नरैयाखेडी में शिविर लगाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ