Music

BRACKING

Loading...

इन ग्राम पंचायतों में आज लगेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर



शिवपुरी,   विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में कैंप लगाकर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है।
शुक्रवार 22 दिसंबर को जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत सतेरिया एवं रायश्री, जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत कार्या एवं गोहरी तथा जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत मुढेरी, रामपुरी और सालोन में शिविर लगाया जाएगा। जनपद पिछोर की ग्राम पंचायत बमेरा एवं बदरवास में तथा जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत झण्डा एवं सड़ में शिविर आयोजित किया जाएगा। जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत उकायला एवं अमोलपठा तथा जनपद पोहरी की ग्राम पंचायत भदरौनी एवं नरैयाखेडी में शिविर लगाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ