शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना के किरौली गांव का एक परिवार आज एसपी ऑफिस पहुंचा। यहां परिवार के घायल सदस्यों को जमीन पर लिटा कर न्याय की गुहार लगाई गई। पीड़ित परिवार का कहना हैं कि उनके साथ मारपीट हुई थी। लेकिन जिन्होंने मारपीट की उन को सिरसौद पुलिस ने आरोपी नही बनाया है
किरौली गांव के रहने बाले बंटी रावत पुत्र कैलाश रावत (27) ने बताया कि 23 सितंबर दोपहर 01:30 बजे मैं अपने घर से शिवपुरी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जब वह अपने चाचा प्रकाश रावत के घर के सामने पहुंचा तभी शिवकुमार रावत ने मेरा रास्ता रोक लिया था और पुरानी रंजिश के के चलते शिवकुमार, शेरू रावत, सुमरन रावत, गिर्राज रावत, मस्तराम रावत, महेन्द्र रावत, अखैराज रावत, संदीप रावत, मनोज रावत ने मिलकर लाठी-डंडे, लोहे के सरिये से मारपीट करना शुर कर दिया था। तभी मुझे बचाने मेरे चाचा मानू रावत, होतम रावत, प्रकाश रावत, चाची बिलासी रावत, उर्मिला रावत, मेरी पत्नी आरती रावत, मेरी माताजी मुन्नी रावत, मेरे पिता कैलाश रावत, मेरे दादा ज्वाला प्रसाद रावत पहुंचे तो सभी हमलावरों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट कर दी। इसके बाद मारपीट करने वालों ने हमारे विरुद्ध ही झूठी षडयंत्रपूर्वक रिपोर्ट लिखा दी। इसी की शिकायत लेकर आज वह अपने परिवार के घायल सदस्यों को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा हैं और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की फ़रियाद लगाई हैं।
0 टिप्पणियाँ