शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद के डोभा पंचायत के देहदे गांव में आधार कार्ड अपडेशन का कैंप लगाने पहुंचे पंचायत सचिव का निर्माणधींन पीएम आवास में शराब के साथ एक वीडियो वायरल हुआ हैं। उक्त वीडियो में पंचायत सचिव और उसके साथ एक ग्रामीण शराब के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो आज सोमवार के सुबह दस बजे के लगभग का बताया गया हैं।
बता दें कि जिले में टारगेट के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इसकी मुख्य बजह आधारकार्ड अपडेट न होना प्रशासन के सामने आई हैं। इसी के चलते प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड बनने की धीमी रफ़्तार को गति देने के लिए गांव-गांव आयुष्मान कार्ड सहित आधार कार्ड बनाने के लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के आदेश के तहत 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक जिले की करीब 100 पंचायतों के गावों में आधारकार्ड अपडेशन के शिवर लगाने के निर्देश दिए थे। इस शिविर में आधार कार्ड ऑपरेटर के साथ पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक़ पोहरी जनपद के दुल्हारा पंचायत के सचिव उदय यादव को डोभा पंचायत का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ हैं। आज पंचायत सचिव उदय यादव डोभा पंचायत के देहदे में आधारकार्ड अपडेशन का शिविर लगाने पहुंचे थे। लेकिन वह एक निर्माणधीन पीएमआवास में शारब के क़्वार्टर और गिलास साथ ही चकना के साथ बैठे हुए दिखे, उनका यह वीडियो किसी ग्रामीण के द्वारा बना लिया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियों में सचिव के पास एक शराब से भरा क़्वार्टर और कुछ चकना भी रखा हुआ हैं। एक ग्रामीण गिलास में शराब डालते हुए भी दिखाई दे रहा हैं। वीडियो बनता देख पंचायत सचिव हाथ धोता भी वीडियो में दिखाई दे रहा हैं।
इस मामले में पंचायत सचिव उदय यादव का कहना हैं कि वह आज डोभा पंचायत के देहदे में आधारकार्ड अपडेशन का शिविर लगाने पहुंचे थे। आधार ऑपरेटर आधार बनाने का काम कर रहे थे और वह गांव में घूमकर ग्रामीणों को आधार अपडेशन के लिए बुला रहे थे। इसी दौरान गांव के श्रीलाल कुशवाह ने उन्हें बुला लिया था। लेकिन उन्होंने शराब नहीं पी थी।
0 टिप्पणियाँ