Music

BRACKING

Loading...

Crime News : 315 बोर की अधिया एवं जिंदा राउण्ड के साथ अजब सिहं गिरफ्तार

अवैध हथियार लेकर घूमने बालों एवं हथियारों की तस्करी करने बालों के विरुद्ध कार्यवाही के चलते पुलिस ने पकड़ा अजब सिंह को 


थाना प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हमे मुखबिर द्वारा सूचना से एक व्यक्ति की तलाशी समक्ष पंचान ली गई जिसके पास अवैध एक लोहे की 315 बोर देशी अधिया(बन्दूक) मय एक 315 बोर जिन्दा राउण्ड मिला आरोपी का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अजब सिहं पुत्र रामचरण रावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम रिझारी थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी को होना बताया उक्त व्यक्ति से अवैध हथियार रखने ले जाने के संबंध में  बैध लायसेंस चाहा तो न होना बताया आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोलारस में पेश किया गया । 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, का सउनि दिनेश यादव , प्र.आर.351 वलवंत पाल , आर.488 केदारीलाल , आर. शिववीर सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ