Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : खराब खाने के फोटो लेकर हॉस्टल के छात्र पहुंचे कलेक्ट्रेट : वार्डन पर लगाए आरोप, बोले शिवकायत पर मिलती

 खराब खाने के फोटो लेकर हॉस्टल के छात्र पहुंचे कलेक्ट्रेट : वार्डन पर लगाए आरोप, बोले शिवकायत पर मिलती हैं धमकी, रसोइयां शराब पीये घूमता हैं 

शिवपुरी शहर के गवर्मेंट बॉयज हॉस्टल के छात्रों ने खाने में कीड़े निकलने की शिकायत कलेक्टर से दर्ज कराई। छात्रों ने उन्हें मिले खाने में कीड़े डले फोटों भी कलेक्टर को बताये साथ ही शौचालय की सफाई से लेकर वार्डन पर मारपीट के आरोप भी हॉस्टल के छात्रों ने वार्डन पर लगाए। छात्रों ने कलेक्टर से वार्डन पर कार्यवाही और हॉस्टल की बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग की।

शराब पीकर रसोइया बनाता हैं खाना -

शिवपुरी शहर के ठकुरपुरा स्थित गवर्मेंट stscसीनियर बॉयस के छात्रों ने  बताया कि हॉस्टल के वार्डन शिवदयाल वर्मा छात्रों को नियमानुसार खाना और नास्ता वितरित नहीं करते हैं। उनके द्वारा इतना घटिया खाना और नास्ता दिया हैं कि कभी भी उसमें कीड़े निकल आते हैं। आज सुबह नास्ता में पास्ता बांटा गया था। की बच्चों के पास्ता में कीड़े निकले थे। ऐसा उनके साथ कभी भी होता हैं। जब खराब खाने की शिकायत वार्डन से करते हैं। उनके द्वारा गालियां बकते हुए धमकाया जाता हैं। इधर खाना बनाने वाला रसोइयां भी शराब के नशे में हॉस्टल में घूमता है और नशे में ही खाना बनाता हैं। 

6 में 5 शौचालय जाम, आती हैं परेशानी -

हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में 6 शौचालय हैं। लेकिन 5 शौचालय गंदगी के फेर में जाम हो चुके हैं। वर्तमान में सभी छात्र एक ही गंदगी से भरे शौचालय का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। उन्हें नहाने के लिए हॉस्टल की छत पर लगी टंकी पर जाना पड़ता हैं। यहां पानी की टंकी में भी गन्दगी का जुटी हुई हैं। छात्रावास में फर्नीचर की व्यवस्था भी नहीं है। पढने के लिये टैविल आदि उपलब्ध नहीं कराई गई है। छात्रावास के पंखे भी खराब पडे हुये हैं व रूमें में वल्व भी नहीं है। जब इसकी शिकायत वार्डन शिवदयाल वर्मा से की जाती हैं तो उनके द्वारा धमकाया जाता हैं। जिससे हॉस्टल के छात्रों को मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरना पढ़ रहा है। बता दें कि छात्रों ने हॉस्टल के वार्डन और रसोईयां को हटाने की मांग की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ