शिवपुरी> आमजन को मिलावट की जानकारी देने हेतु चलित खाद्य प्रयोगशाला 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक तहसील पिछोर, करेरा, शिवपुरी, बैराड़, कोलारस एवं बदरवास में भ्रमण कर, जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। साथ ही लाइसेंस अथवा पंजीयन शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी ने बताया कि चलित खाद्य प्रयोगशाला 21 अक्टूबर को तहसील पिछोर में भ्रमण करेगी। उक्त भ्रमण कार्यक्रम हेतु चलित प्रयोगशाला के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा रहेंगे। चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से कोई भी व्यापारी और नागरिक मिलावट का अंदेशा होने पर खाद्य पदार्थ की शुद्धता की जांच करवा सकता है।
0 टिप्पणियाँ