रेसिंग बाइक और कंटेनर की टक्कर, दोनों वाहनों में भड़की आग : बाइक सवार की मौके पर मौत, मुंबई में करता था मॉडलिंग
शिवपुरी शहर के एनएचएआई वायपास पर गुरूवार की रात करीब साढ़े 9 बजे एक ट्रक और रेसिंग बाइक सुजुकी जिक्सर की आमने सामने से भिड़ंत होने के बाद ट्रक में आग भड़क गई थी। ट्रक से टकराने के बाद एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीँ दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। ट्रक में भड़की आग पर काबू पानी के लिए चार फायरब्रिगेड को बुलाया गया था। तब कहीं जाकर करीब रात दो बजे आग पर जैसे-तैसे काबू पाया जा सका था। बता दें कि मृतक मुलत भिंड जिले का रहने वाला हैं जो वर्तमान में मुम्बई में रहकर मॉर्डलिंग और फिल्मों में काम करता था।
गुना से ग्वालियर जा रहे थे दो भाई -
जानकारी के मुताबिक़ ग्वालियर के शताब्दीपुरम का रहने वाला आशीष तिवारी और उसका भाई विकाश शर्मा रेसिंग बाइक सुजुकी पर सवार होकर गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा था। तभी शिवपुरी शहर के एनएचएआई वायपास नौहरी रेल्वे पुलिया के पास उसकी बाइक सामने आ रहे कंटेनर (HR38AC1088) से टकरा गई थी। ट्रक और बाइक की टक्कर इतनी जबरजस्त थी। बाइक का पेट्रोल हाइवे पर भी फेल गया था। जिससे पहले बाइक फिर बाद में कंटेनर में आग भड़क गई थी। दोनों वाहन धू धू कर जलने लगे थे।
बताया गया हैं बाइक चालाक आशीष तिवारी हेलमेट पहने हुआ था। तक से टकराने के बाद हेलमेट के टुकड़े हो गए थे। वहीँ बाइक पर पीछे बैठा आशीष का भाई विकाश शर्मा उछल कर दूर जा गिरा था। ट्रक से सीधे टकराने के चलते आशीष तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। इधर कंटेनर में वर्तन भरे हुए थे इसके चलते उनकी पैंकिग में जबरजस्त आग भड़क गई थी। ट्रक में भड़की आग पर चार फायरब्रिगेड की मदद से कोतवाली पुलिस ने जैसे तैसे काबू पाया था।
मुंबई में मॉर्डलिंग करता था, कुछ दिन पहले ही लौटा था -
28 साल के आशीष तिवारी वर्तमान में मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रहा था। आशीष मुलत भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के धरई चौकि का रहने वाला है। लेकिन कुछ सालों से उसका परिवार ग्वालियर में निवासी करने लगा था। आशीष के दोस्त आशीष राजावत ने बताय कि उसका दोस्त होनहार था। वह मुंबई में मॉडलिंग कर रहा था। उसे दो फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल चुका था। आशीष पांच दिन पहले ही ग्वालियर अपने घर लौटा था। आशीष कुछ गुना किसी काम से गया हुआ था और लौटते वक्त वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था।
वन-वे होने से हुआ हादसा -
शिवपुरी शहर के एनएचएआई वायपास नौहरी रेलवे पुलिया के पास हाइवे पर मेंटिनेंस का कार्य किया जा रहा हैं। इसके चलते एक पट्टी से ट्रेफिक को निकाला जा रहा हैं। यही बजह रही कि बाइक और कंटेनर की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। परिजनों का आरोप हैं कि अगर हाइवे की दोनों पट्टी चालू होती तो यह दुर्घटना नहीं होती। पुलिस ने आज शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं।
0 टिप्पणियाँ