Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : सास को बचाने पर जेठ ने मारी ,छोटे भाई की पत्नी में कुल्हाड़ी

 सास को बचाने पर जेठ ने मारी छोटे भाई की पत्नी में कुल्हाड़ी : महिला - बोली जेठ के साले को सास ने कह दिया बुराभला, साले के बहकावे में आया जेठ 


शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के गढ़ोहिया गांव में जेठ द्वारा मां के साथ की जा रही मारपीट को रोकने गई महिला के सिर में जेठ ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं बचाने आए महिला के पति के साथ जेठ ने अपने साले के साथ मिलकर मारपीट कर दी। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। 

जिला अस्पताल में उपचार करा रही प्रीति लोधी ने बताया कि मेरे पति राजकुमार लोधी ने जेठ वलवीर के साले संजोर सिंह निवासी पड़ोरा को बटाई से मूंगफली की फसल करने को दी थी। फसल आने के बाद फसल का आधा आधा बटवारा भी हो चुका था। लेकिन संजोर थोड़ी अधिक फसल की चाह रख रहा था। इसी बात पर वह बीती शाम शराब पीकर घर आया हुआ था। उसके द्वारा गालियां बकी जा रही थी। तभी सास लीला ने जेठ वलवीर के साले संजोर से बुराभला कह दिया था। इसकी शिकायत संजोर ने जेठ से कर दी थी। बाद में वलवीर अपनी मां लीला के साथ झगड़ा कर उनके साथ मारपीट करने लगा था। जब सास को बचाने का प्रयास किया तो वलवीर ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर हमला बोल दिया था। जिससे वह घायल हो गई थी। बाद में जेठ वलवीर और उसके साले संजोर ने सस्ते में रोककर उसके पति राजकुमार के साथ भी मारपीट कर दी थी। 

 प्रीति लोधी का कहना हैं कि उसकी शिकायत पर मायापुर थाना पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया हैं। ऐसे में अगर वह घर जायेगी तो उसे मानमाल का खतरा सता रहा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ