भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर (पूर्व सांसद) के अनुमोदन एवं जिला पर्यवेक्षक अरूण भीमावद (विधायक) की सहमति के उपरान्त शिवपुरी जिला में निर्धारित मापदंडों के आधार पर सम्पन्न हुई मंडल निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित किया जाता है। वहीं अभी भी 9 मंडल पुरानी शिवपुरी, फिजिकल क्षेत्र, खोड, कोलारस, रन्नौद, पोहरी, करैरा, भौंती, मोहारीकला के अध्यक्षों की घोषणा रुकी हुई है। बता दें कि शिवपुरी नगर सहित पिछोर सहित जैसे कई मंडल ऐसे हैं। जिनमें मंडल अध्यक्षों को रिपीट किया गया हैं।
इन्हें मिली जिम्मेदारी -
शिवपुरी नगर से विपुल जैमिनी, शिवपुरी ग्रामीण से वीरेन्द्र रावत, वीरा सुरवाया से रमन बिहारी गुर्जर, पिछोर से राहुल खटीक, खनियाधाना से विवेक यादव, मायापुर से रामकुमार यादव, बामौरकला से रमाकांत शर्मा, लुकवासा से हरिओम रघुवंशी, बदरवास से कल्याण यादव, ख़तौरा से बृजेंद्र पडरया, खरई से कुबेर धाकड़, नरवर से इमरत कुशवाह, करही से रामेश्वर रावत, दिनारा से रिंकू यादव, सिरसौद से ब्रजेश लोधी, बैराड़ से धीरज व्यास, झिरी से विष्णु परिहार, नरवर ग्रामीण से नारायण सिंह बघेल, सुभाषपुरा से चंदन धाकड़, मुड़ेरी से मुकेश रावत
0 टिप्पणियाँ