Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : सालों से वीरान पड़े मकान का छज्जा गिराने से पास में रखी दो बाइक क्षतिग्रस्त

शिवपुरी शहर के वार्ड 6 न्यू ब्लॉक क्षेत्र में एक जर्जर मकान का छज्जे के एक हिस्सा गिर जाने से पड़ोसी की बिजली की लाइन सहित दो बाइक छतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की घटना के वक्त कोई राहगीर मलबे की चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी। 


वार्ड 6 के रहने वाले विजय कुमार गर्ग ने बताया कि कई साल पहले पड़ोस में एक परिवार रहता था। लेकिन अब वह परिवार गुना में निवास करता हैं। तभी से यह मकान काली पड़ा हुआ हैं। वर्षों बीत जाने के बाद मकान जर्जर हो चुका हैं। इससे ढहने का डर सताता रहता था। इस मकान की मालकिन गुना की नगर पालिका में पदस्थ हैं। उनके कई बार मकान के मेंटिनेंस या इसके ऊपरी हिस्से तुड़वाने की बात कही लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की। इसी के चलते आज अल सुबह जर्जर मकान के ऊपरी हिस्से में बने छज्जे का कुछ हिस्सा टूट कर जमीन पर गिर पड़ा था। मलबे की चपेट में उनकी दो बाइकें आने से छतिग्रस्त हो गई साथ ही उनकी बिजली तीन फेस की लाइन छतिग्रस्त हुई हैं। घटना सुबह के वक्त हुई जिससे आमजन इसकी चपेट में नहीं आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ