शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले कमलागंज घोसीपुरा से एक गूंगा और कम सुनने बाला 8 साल का नाबालिग घर से कहीं चला गया हैं. जिसकी शिकायत परिजनों ने फिजिकल थाना पुलिस को दर्ज कराई हैं.
जानकारी के अनुसार इरफ़ान खान उम्र 30 साल निवासी कमलागंज घोसीपुरा ने बताया की 30 नवंबर सुबह 7 बजे मैं चाय की दुकान पर काम करने के लिए निकला था. मेरी पत्नि व मेरा लडका रिजान शाह उम्र 8 साल का घर पर थे दोपहर 2 बजे काम से वापस घर आया तो मेरी पत्नि फरीदा ने बताया कि रिजान शाह कहीं चला गया.
रिजान शाह की आसपास मोहल्ले में तलाश की पर कुछ पता नही चला. इरफ़ान ने बताया की मेरा लडका रिजान जन्म से गूंगा है. और उसको कम सुनाई देता है. इससे पहले भी एक दो बार चला गया था लेकिन वापस आ गया था. जिसकी शिकायत परिजनों ने दिया आज रविवार की दोपहर 1 बजे फिजिकल थाने में की जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी हैं.
0 टिप्पणियाँ