Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : पोहरी पुलिस ने सूने घर में चोरी को अंजाम देने वाले चोरों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी जिले के पहरी कस्बे में शुक्रवार को छूने मकान में हुई चोरी का  पुलिस ने खुलासा कर दिया है 

 मिली जानकारी अनुसार हम आपको बता दें कि जिस सुनने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था उसे घर में एक पालतू कुत्ता था जो बिना मालिक की परमिशन के विना किसी को भी अंदर नहीं जाने देता था उसको लेकर पुलिस को पहले से ही किसी परीक्षित व्यक्ति पर शक था 

 पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी कस्बे के आदर्श स्कूल के पास कृष्णगंज निवासी चंद्रेश परिहार ने शुक्रवार रात को थाने में आकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी और बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपनी मां और बहन के साथ शिवपुरी के किसी अस्पताल मे मामा के बेटे से मिलने आये थे 

 शाम को वापस अपने घर देखा तो घर के ताले टूटे हुए मिले थे घर की अलमारी में रखी सोने और चांदी के आभूषण  एवं 8500 नगदी रूपये चोरी हो  चुके थे

 शंका के आधार पर पुलिस ने धर्मेंद्र परिहार को पुलिस थाने बुलाकर शक्ति से पूछताछ की धर्मेंद्र परिहार और उसका एक साथी मोनू  प्रजापति ने चोरी करना कबूल कर लिया है पुलिस ने चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ