Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : किसान बिजली से परेशान दो दिन से धरने पर

पांच गांव की बिजली काटी : दो दिन से धरने पर बैठे किसान, बोले- खेतों को पानी की आवश्यकता, विभाग हट पर अड़ा. 1000 किसान प्रभावित 

शिवपुरी जिले के नरवर तहसील पांच गांव के ग्रामीण नरवर बिजली दफ्तर के बाहर शनिवार से धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि बिजली विभाग के द्वारा उनके पांच गांव की बिजली काट दी है। जिससे उनके खेतों की सिचाईं नहीं हो पा रहे हैं। कई शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते उन्हें धरने पर बैठना पड़ा हैं। 

चकरामपुर गांव के रहने वाले विशान बघेल ने बताया कि पिछले 15 दिनों से बिजली विभाग के द्वारा गांव की बिजली काट के रखी हुई हैं। इन दिनों उनके खेतों में पलेवा का काम किया जा रहा हैं। पानी की पूर्ति करने के लिए बिजली की आवश्यकता है। इसकी कई शिकायतें बिजली विभाग के अधिकारियों को दर्ज कराई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 

किसानों के साथ धरने बैठे विधायक प्रतिनिधि अशोक रावत ने बताया कि नरवर तहसील के नरुआ, ग्वालिया, सोन्हर, चकरामपुर, गनियार आदि गांव में बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई बंद करके रखी हुई हैं। इन दिनों किसानों को बिजली की सख्त आवश्यकता हैं। लेकिन विभाग ने किसानों को नोटिस देकर बिजली सप्लाई बंद कर दी हैं। इससे करीब 1000 किसान प्रभावित हो रहे है। इसी के चलते किसानों की मांग पूरी करने तक वह भी किसानों के साथ धरने पर बैठे रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ