Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : मोड पर अनबैलेंस होकर डैम में गिरी कार एक की मौत

  हरसी नहर में जाकर पलटी अनिंत्रित कार : गिरिराज जी परिक्रमा देने जा रहे चार दोस्त, शिक्षक की मौत, बेलगड़ा थाना क्षेत्र का मामला 

कार में सवार होकर शिवपुरी जिले के नरवर से गिरिराज जी परिक्रमा करने जा रहे चार दोस्त रविवार की सुबह साढ़े 4 बजे के लगभग भितरवार क्षेत्र में सिलाह गांव के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया गया हैं कि मोड़ पर कार बेकाबू हो गई थी। जिससे कार हरसी नहर में जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में नरवर के रहने वाले एक शासकीय शिक्षक की मौत हुई हैं। वहीँ कार सवार तीन लोग सुरक्षित हैं। 


जानकारी के मुताबिक़ शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के सड़खंडपुर का रहने वाला हुकुम पुत्र दौलत राम बघेल (40), विनोद कोहली, देवदत्त राजपूत और संजय सोलंकी शनिवार रविवार की अल सुबह 4:10 बजे से लगभग गांव से अर्टिका कार में सवार होकर गिर्राज जी के लिए निकले। जब उनकी कार बेलगड़ा थाना क्षेत्र के भितरवार हरसी मुख्य मार्ग पर पहुंची। इस दौरान सिलाह गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और नहर में जाकर पलट गई थी। सुचना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर कार सवारों को बाहर निकाला था। लेकिन इस हादसे में हुकुम सिंह बघेल की मौत हो गई। हुकुम सिंह बघेल शासकीय शिक्षक था। 

बताया गया हैं कि चारों दोस्त पिछले पंद्रह सालों से लगातार हर महीने गिर्राज जी परिक्रमा लगाने जाते थे। बीती रात भी अचानक प्लान बना और वह गिर्राज जी के लिए रवाना हो गए। कार संजय सोलंकी की बताई गई और वही उसको ड्राइव कर रहा है हादसा चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हटने के चलते होना बताया गया तो वही मृतक शिक्षक के परिजनों ने कार में सवार अन्य तीन दोस्तों पर षडयंत्र पूर्वक मारने के गंभीर आरोप लगाए। परिजनों ने कार में सवार अन्य तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ