Music

BRACKING

Loading...

MP Top News : ड्रोन दीदी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के सीएम ने किया सम्मानित

 शिवपुरी की ड्रोन दीदी को सीएम और मंत्री सिंधिया ने किया सम्मानित : नमो ड्रोन दीदी योजना मे नैनो उर्वरक छिड़काव कर देतीं आ रहीं हैं किसानों को लाभ 


शिवपुरी की रहने वाली पहली महिला ड्रोन पायलेट निदा अख्तर को आज रविवार को ग्वालियर मे आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्मानित किया। ड्रोन पायलेट निदा अख्तर पिछले 12 माह से शिवपुरी और ग्वालियर जिले मे किसानो को ड्रोन से उर्वरक और दवा छिड़काव का लाभ देती आ रही है। वह वर्तमान में मोहना मे पदस्थ होकर सेवाएं दें रहीं हैं। 

प्रदेश के ग्वालियर और शिवपुरी जिले के 325 किसानो की 2250 एकड़ भूमि मे नैनो उर्वरक का छिड़काव कर निदा अख्तर ने शासन को करीव तीन लाख पचास रूपये की आय प्रदान की गयी है। ड्रोन दीदी निदा अख्तर को शासन ने उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए भविष्य मे सफलता एवम् योगदान के लिए प्रशंशा पत्र प्रदान किया गया है। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविधालय के अटल सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश में मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी मे प्रधान मंत्री ड्रोन योजना के तहत लाभार्थी शिवपुरी की ड्रोन दीदी निदा अख्तर को मंच से सम्मानित किया गया। साथ ही निदा अख्तर को एक जेनरेटर भी सम्मान के रूप मे प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ