घायल के कमर में फसी पिस्टल जमीन पर गिरी, जिला अस्पताल में मचा हड़कंप : बुलानी पड़ी पुलिस, पबजी और फ्रीफायर का था शौकीन, साथ रखकर घूम रहा था टॉय गन
शिवपुरी के जिला अस्पताल में शनिवार की देर शाम दो युवक घायल अवस्था में पहुंचे। यहां उपचार के दौरान एक युवक की कमर में दबी पिस्टल फर्स पर गिर गई। जिसे देख डॉक्टर घबरा गए। बाद में इसीकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि पिस्टल नकली थी और असली जैसी लग रही थी। बाद में पुलिस ने टॉय पिस्टल को जप्त कर दोनों युवकों को जाने दिया।
जानकारी के मुताबिक़ हाइवे पर बाइक फिसलने से घायल हुए विक्रम सिंह चौहान और उसका एक साथी जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचे थे। जिसमें घायल विक्रम सिंह चौहान की कमर में पिस्टल लगी हुई थी। पिस्टल फर्स पर गिरने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। वही दोनों घायलों का ईलाज कर रहा डॉक्टर भी पिस्टल से डर गया। मामले की इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चैक किया तो वह टॉय पिस्टल निकली, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस पूरे मामले में सामने आया कि विक्रम फ्री फायर और पबजी खेलने का शौकीन था। उसके सिर पबजी और फ्रीफायर का नशा इतना चढ़ा था कि वह अपने साथ टॉय गन लेकर घूम रहा था।
0 टिप्पणियाँ