Music

BRACKING

Loading...

News : नव वर्ष पर शिवपुरी में दिखा उत्साह : मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़, नेशनल पार्क भी पहुंचे पर्यटक

नव वर्ष के पहले दिन शिवपुरी में लोगों के बीच गजब का उत्साह देखा गया। सुबह से ही श्रद्धालु शहर के प्रमुख मंदिरों की ओर रुख करते नजर आए। राजेश्वरी माता मंदिर, बाँकडे बाबा हनुमान मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, बाला जी धाम मंदिर, चिंता हरण हनुमान मंदिर, और काली माता मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

राजेश्वरी माता मंदिर को खासतौर पर फूलों से सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। वहीं, कई स्थानों पर खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों प्रसादी प्राप्त की।

पर्यटक स्थलों पर भी दिखी रौनक - 

नव वर्ष के अवसर पर शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी लोगों से गुलजार रहे। परिवार और दोस्तों के साथ लोग भदेयाकुंड, बाणगंगा, और सिंधिया छत्री पहुंचे। प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीवों के दीदार के लिए माधव नेशनल पार्क विशेष आकर्षण बना। भरकुली गेट और पार्क के दूसरे गेट से सैलानियों ने पार्क का भ्रमण किया। लोगों ने टाइगर देखने का उत्साह दिखा और साथ ही सेलिंग क्लब और जॉर्ज केसल कोठी का भी दौरा किया।


शहर में उल्लास का माहौल - 

बता दें कि नव वर्ष के स्वागत के लिए 31 दिसम्बर की रात से ही होटल रेस्टोरेंट में न्यू ईयर की पार्टी आयोजित की गई थी। यहां देर रात लोगों ने जागकर नई साल का आगाज किया। वहीं नव वर्ष की सुबह से शिवपुरी के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ के साथ उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियों के पल साझा करते नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ