मारपीट का वीडियो लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित : बोला- घूरा ना हटाने पर पीटा, फिर दर्ज करा दी झूंठी एफआईआर, जांच की मांग
शिवपुरी जिले सीहोर थाना क्षेत्र के बहगवा गांव के एक ग्रामीण ने दर्ज झूंठी एफआईआर की जांच कराये जाने की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई हैं। ग्रामीण का कहना हैं गांव के एक पक्ष ने घूरे को लेकर हुए विवाद में उसके साथ और भाई के साथ लाठियों से मारपीट कर दी थी। इसका एक वीडियो भी उनके पास हैं। इसके बावजूद मारपीट करने वालों की ओर से सीहोर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया।
बहगवा गांव के रहने वाले नवल कोली ने बताया कि 26 दिसंबर को मेरे घर के पास आरसीसी की सडक बन रही थी तभी पप्पू कोली मुड़ासे घूरा हटाने की बात कही थी। उससे गेंहूं की फसल काटने के बाद घूरा हटवाने की बात कह दी थी। इसी बात से को लेकर पप्पू कोली ने कुछ देर बाद उसके भाई अशोक कोली के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। जब वह बचाने पहुंचा तो उसके साथ भी लाठियों से मारपीट कर दी थी। बाद में पप्पू कोली के परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए थे। जिनके द्वारा लाठियों से मेरे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की गई थी।
इसकी शिकायत सीहोर थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पप्पू कोली सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद हम दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज कराना पड़ा था। इसी दौरान पप्पू कोली ने मिली भगत कर हमारे ऊपर भी क्रॉस मामला दर्ज करा दिया था। जबकि हमारे साथ मारपीट हुई थी। इसका एक वीडियों भी हमारे पास हैं। जिसमें पप्पू कोली और उसके परिवार के सदस्य लाठियों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते आज झूंठी दर्ज कराई गई एफआईआर की जांच की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई हैं।
0 टिप्पणियाँ