Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : ड्राइवर का संतुलन बनाने से मकान में घुसा ट्रक

 


शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के NH-27 सिरसौद चौराहा पर एक ट्रक हाइवे से उतरकर निर्माणधीन मकान में घुस गया। इस घटना में मकान में सो रही एक महिला बाल बाल बच गई। लेकिन ट्रक ड्राइवर गंभीर रूपये से घायल हुआ हैं। जिसे उपचार के लिए सिरसौद के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना सोमवार की रात दो बजे की बताई गई हैं। 

जानकारी के मुताबिक़ चावल से भरा ट्रक दतिया से अहमदावाद के लिए जा रहा था। तभी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर एक निर्माणधीन मकान में घुस गया था। बताया गया हैं कि पिस्ता जाटव सिरसौद गांव में रहती हैं। उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। वह सुरक्षा के लिए अपने निर्माणधीन मकान में सोई हुई थी। हालांकि पिस्ता जाटव को कोई चोट नहीं आई हैं। 

चलते ट्रक में ड्राइवर हो गया था बेहोश -

इस दुर्घटना के वारे राजस्थान के टौंक के रहने वाले ड्राइवर वनवारी यादव ने बताया कि दुर्घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर पहले उसे चलते ट्रक में उल्टी हो गई थी। इसके बाद वह बेहोश हो गया था। बाद में जब ट्रक मकान में घुस गया तब उसे होश आया था। गनीमत रही ड्राइवर के संतुलन से बाहर हाइवे पर दौड़ता ट्रक अन्य किसी रहवासी के मकान में नहीं घुसा जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ