शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा सड़क गांव के पास एनएच 46 पर गुरूवार की रात दो ट्रकों के आमने सामने से हुई भीषण में 6 लोग घायल हुए थे। जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी हैं। अस्पताल चौकी पुलिस मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच को आगे बढ़ा दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ स्पेयर पार्ट से भरा हुआ कंटेनर (HR38AB0189) पूना से फरीदाबाद जा रहा था। वहीँ मटर से भरा एक ट्रक (UP35AT9773) शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा था। दोनों के बीच कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा सड़क गांव के पास गुरूवार की रात दो बजे के आमने - सामने से भिड़ंत हो गई थी। बताया गया हैं कि मटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर हाइवे की दूसरी पट्टी पर चला गया था। जिससे दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। कंटेनर में मेवात के रहने वाले चार लोग साविर, हक्कू, सर्फ़राज और वारिश सवार थे। वहीँ मटर से भरे ट्रक में दो लोग सवार थे। जिनकी पहचान नहीं हो सकी हैं। सभी एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था। यहां कंटेनर के वारिश पुत्र मम्मन खान (35) की मौत हो गई। वहीँ मटर से भरे ट्रक में सवार एक युवक की मौत भी हुई हैं। जिनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी हैं।
0 टिप्पणियाँ