Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर करेंगे ध्वजारोहण, जिला मुख्यालय पर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, कलेक्टर-एसपी राजे मौजूद, 11 प्लाटून होंगे शामिल


26 जनवरी को जिले भर में गणतंत्र दिवस का समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम तात्याटोपे ग्राउडं में आयोजित होगा। कार्यक्रम के व्यवस्थित ढंग से आयोजन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज शुक्रवार को किया। बता दें शिवपुरी में ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले आज तात्या टोपे ग्राउंड में पुलिस सहित 11 प्लाटून ने परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल और हर्ष फायर किया गया। इस मौके पर शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ मौजूद रहे। 

रक्षित निरीक्षक एवं परेड कमांडर अनिल कवरेती कि गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम तात्या टोपे ग्राउडं पर आयोजित होना हैं। इसकी आज फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस बार परेड में 11 प्लाटून शामिल रहेंगे। जिनमें 2 पुलिस बल के प्लाटून, 1 होमगार्ड, 1 वन विभाग, कॉलेज के एनसीसी के तीन सीनियर, 1 एनसीसीसी एयरबिंग, स्काउट और शौर्य दल का एक प्लाटून रहेगा। 

आज शुक्रवार की सुबह 9 बजे कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ पहुंचे थे। यहां उनके द्वारा परेड का निरिक्षण सहित 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों का निरीक्षक कर उनकी भूमिका का भी रीअर्सल किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ