अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग द्वारा लगाता कार्यवाही की जारी है बही आज खनिज विभाग द्वारा बताया गया है की शिकायतकर्ता द्वारा हम को दूरभाष पर शिकायत कर बताया गया कि तहसील नरवर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खनिज मोरम का उपकरण किया जा रहा है जिसकी सूचना खनिज निरीक्षक को प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर महोदय एवं खनिज अधिकारी महोदय के निर्देशन में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास एवं सिपाही या यदुराज सिंह गुर्जर शिशुपाल सिंह रवि नायर एवं वाहन चालक दीपक शर्मा प्राप्त शिकायत के संबंध में मौके पर पहुंचे मौके पर नरवर में मंडी के पास नहर से लगी हुई शासकीय भूमि पर खनिज मोरम का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए एक जेसीबी एवं एक ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर उत्खनन करते हुए पाया गया उत्खनन करने के फल स्वरुप उक्त वाहनों को जप्त कर थाना नरवर की सुरक्षा में रखवाया गया है उक्त वाहनों में जेसीबी के मालिक नारायण बघेल एवं ट्रैक्टर ट्राली के मालिक श्री धनीराम कुशवाहा के वाहन चालकों को द्वारा बताया गया है संबंधित उत्तरण का प्रकरण खनिज विभाग द्वारा दर्ज कर लिया गया है तथा अर्थ दंड की राशि आरोपित करने हेतु प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा
0 टिप्पणियाँ