Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : गाय को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, हाईवे पर लगा जाम

 


शिवपुरी। मोहराई गांव के पास बुधवार देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक झांसी से कबाड़ का पुट्ठा भरकर इंदौर की ओर जा रहा था। हादसे का कारण सड़क पर अचानक आई एक गाय को बचाने का प्रयास बताया जा रहा है।

चालक सुलेमान ने बताया कि तेज रफ्तार में ट्रक चल रहा था, तभी अचानक एक गाय सामने आ गई। उसे बचाने के प्रयास में ट्रक असंतुलित हो गया और पलट गया। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

हाईवे पर लगा जाम, पुलिस कर रही ट्रक हटाने का प्रयास

ट्रक पलटने से हाईवे की एक पट्टी पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने की कोशिश की, लेकिन उसमें भरे भारी पुट्ठे के कारण क्रेन भी उसे हिला नहीं पाई। अब मजदूरों को बुलाकर पहले ट्रक में भरा पुट्ठा हटवाया जाएगा, उसके बाद ही ट्रक को हाईवे से हटाया जा सकेगा।

इस बीच, पुलिस हाईवे की दूसरी पट्टी से दोनों ओर के वाहनों को निकालकर यातायात सुचारू करने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय लोगों ने की मदद

घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक और उसके स्टाफ की मदद की। सौभाग्य से, कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

सावधानी की जरूरत

गांवों और हाईवे पर इस तरह के हादसे अक्सर सामने आते हैं, जिनमें आवारा पशु अचानक सड़क पर आ जाते हैं। प्रशासन और वाहन चालकों को इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है।

(इस खबर में आप घटना की तस्वीरें और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी जोड़ सकते हैं, जिससे रिपोर्ट अधिक प्रभावी बनेगी।)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ