शिवपुरी जिले के खनियांधाना थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अवैध कट्टा लेकर वारदात की फिराक में था, जबकि दूसरे को 100 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।
खनियाधाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि आज मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बामौरखुर्द स्थित सेनवोट नहर पुलिया पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जितेंद्र सिंह लोधी (निवासी बसाहर, थाना खनियांधाना) को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
इसी दिन सुबह पुलिस ने ग्राम पनिहारा के कंजर डेरा से पहलवान केवट निवासी राजघाट कॉलोनी, खनियांधाना को पकड़ा। वह 100 लीटर कच्ची शराब के साथ किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।
0 टिप्पणियाँ