जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में माधव नगर फतेहपुर निवासी ईशू रजक अपने पिता शिशुपाल रजक के साथ पहुंचा और अपनी मां की बरामदगी के लिए आवेदन दिया। ईशू ने बताया कि उसकी मां आशा रजक 20 मार्च की रात अचानक लापता हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि म्याना, जिला गुना निवासी विजय कुशवाह उनकी मां को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
ईशू और उसके पिता शिशुपाल रजक ने बताया कि इस मामले की शिकायत 21 मार्च को कोतवाली पुलिस में की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिशुपाल ने अपनी पत्नी पर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी 80 हजार रुपये, बैंक पासबुक, मोबाइल और अन्य दस्तावेज ले जाने के आरोप लगाए हैं।
जनसुनवाई में पिता-पुत्र ने प्रशासन से गुहार लगाई कि उनकी मां को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
0 टिप्पणियाँ