कोलारस तहसील के रिजौदा गांव की जाटव बस्ती का मामला
शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के रिजौदा गांव की जाटव बस्ती में गुरुवार की रात एक सांड कुएं में गिर गया। सांड करीब 12 घंटे तक कुएं में फंसा रहा। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने मिलकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बताया जा रहा है कि सांड देर रात किसी समय कुएं में गिर गया था, जिसकी भनक आज शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को लगी। दोपहर होते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सियों व अन्य संसाधनों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया।
करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने सांड को सकुशल बाहर निकाल लिया। इस दौरान गांव के युवाओं ने भूमिका निभाई। सांड को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित है।
0 टिप्पणियाँ