तानपुर निवासी जगन्नाथ सिंह ने कलेक्टर से की शिफ्टिंग की मांग
शिवपुरी तहसील के ग्राम तानपुर निवासी जगन्नाथ सिंह रावत ने अपने कृषि फार्म और मकान के सामने से गुजर रही 33 केवीए हाईटेंशन विद्युत लाइन को हटवाने की मांग जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से की है।
जगन्नाथ सिंह ने बताया कि उसका फार्म हाउस ग्राम तानपुर व किरौली के मध्य स्थित है, जहां वे स्वयं, उनके पुत्र, नाती-पोते एवं परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। मकान के मुख्य द्वार के ठीक सामने से होकर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जिससे अब तक दो बार जानलेवा दुर्घटनाएं होते-होते बच चुकी हैं।
जगन्नाथ सिंह ने बताया कि इस विद्युत लाइन के कारण परिवार को हमेशा खतरा बना रहता है। साथ ही यहां पालतू मवेशियों की भी आवाजाही रहती है, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वे पूर्व में भी कई बार विद्युत मंडल में आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उन्होंने कलेक्टर शिवपुरी से निवेदन किया है कि इस लाइन को मकान से हटाकर पीछे की ओर शिफ्ट कराया जाए, जहां पर्याप्त खाली स्थान उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ