विधवा गरीब महिलाओं ने बैंक से राशि निकलवाने जनसुनवाई में लगाई गुहार, इलाज और बेटी के विवाह के लिए बैंक राशि दिलवाने की मांग
शिवपुरी में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में दो गरीब विधवा महिलाएं अपनी पीड़ा लेकर पहुंची। आर्थिक तंगी से जूझ रहीं इन महिलाओं ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि उन्हें बैंक में जमा राशि दिलवाई जाए, ताकि वे बेटी के विवाह और इलाज जैसे जरूरी काम पूरे कर सकें।
पहली महिला राधा सेन, वार्ड क्रमांक 13 फतेहपुर की निवासी हैं, जो झाड़ू-पोंछा कर अपने परिवार का गुजारा करती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति हंसराज सेन का 7 मई 2023 को निधन हो गया था। उनके पति के किसान सम्मान निधि के अंतर्गत राशि खाता में जमा है। राधा सेन का कहना है कि उन्होंने बैंक और पटवारी के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज भी जमा कर दिए हैं, लेकिन अब तक उन्हें यह राशि नहीं मिल पाई है। उनकी बेटी का विवाह आगामी 28 मई को तय है, ऐसे में उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।
वहीं दूसरी महिला, न्यू ब्लॉक शिवपुरी निवासी लीला बाई बाथम ने बताया कि वे हार्ट पेशेंट हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। इलाज के लिए उन्हें ग्वालियर और शिवपुरी में काफी खर्च करना पड़ा है। उनके पास अब कोई अन्य आर्थिक साधन नहीं बचा है। उनका कहना है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, शिवपुरी में उनका खाता है, जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपए जमा हैं, लेकिन बैंक एक बार में केवल 1000 रुपए निकालने की अनुमति दे रहा है। लीला बाई ने जनसुनवाई में कलेक्टर से आग्रह किया कि उन्हें खाते से पूरी राशि एकमुश्त निकालने की अनुमति दी जाए ताकि वे इलाज करा सकें।
दोनों ही विधवा महिलाओं की मांग है कि प्रशासन उनकी परिस्थितियों को समझे और बैंक में जमा उनकी राशि उन्हें जल्द दिलवाई जाए, ताकि वे अपने जरूरी कार्यों को समय पर निपटा सकें।
0 टिप्पणियाँ