समस्त जनपद सीईओ को काम में प्रगति लाने के निर्देश अन्यथा होगी कार्यवाही कम प्रगति वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन सहित जनपद सीईओ, परियोजना अधिकारी सहायक यंत्री, उपयंत्री बैठक में उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना आवास प्लस में और पीएम पीएम जनमन आवास में कम प्रगति देखकर नाराजगी व्यक्त की। समस्त जनपदों में ग्राम पंचायतवार अधिकारियों को नोडल नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंप गई है, जिनकी कम प्रगति पाई गई उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। पीएम आवास परियोजना अधिकारी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन रोजगार सहायक द्वारा फोटो अपलोड नहीं किए जा रहे हैं या फोटो अपलोड करने के एवज में राशि मांगने की शिकायत प्राप्त होती है ऐसे रोजगार सहायक को बर्खास्त किया जाएगा। जिनके आवास स्वीकृत है और आवास निर्माण की समय पर सभी किस्त हितग्राहियों को जारी की जाए। आगामी बैठक अगले माह होगी अगर तब तक प्रगति नहीं देखी जाती है तो सीईओ के खिलाफ भी प्रस्ताव भेजा जाएगा।
अभी जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत सभी जल संरचनाएं चिन्हित करे। खेत तालाब डगवेल रिचार्ज की भी समीक्षा की। सभी जनपद सीईओ को सरपंच के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। खेत तालाब, अमृत सरोवर के लिए जगह चिन्हित कर प्रशासकीय और तकनीकी स्वीकृति समय पर की जाए, जिससे काम शुरू किया जा सके और आधार अपडेट न होने के कारण जिन सहरिया हितग्राहियों के नाम आवास के लिए नहीं जुड़ पा रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर विशेष आधार कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं।
पीएम जनमन के तहत आंगनवाड़ी का काम किया जा रहा है जिसका काम जल्द पूरा करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में समग्र आई केवाईसी की भी समीक्षा की।
0 टिप्पणियाँ