Music

BRACKING

Loading...

Gwalior News : ABV-IIITM ग्वालियर ने विश्व आईपी दिवस मनाया और पेटेंट दाखिल करने में सहायता के लिए एस.एस. राणा एंड कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

 ABV-भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ABV-IIITM), ग्वालियर ने पेटेंट दाखिल करने और कानूनी सलाहकार सेवाओं के लिए फर्म को अपने अधिकृत भागीदारों में से एक के रूप में सूचीबद्ध करते हुए, नई दिल्ली स्थित S.S. राणा एंड कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य संकाय और शोधकर्ताओं के लिए पेटेंट अभियोजन और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की सुविधा प्रदान करके संस्थान के बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।

कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, विश्व आईपी दिवस (26 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है) के उपलक्ष्य में एक सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व एस.एस. राणा एंड कंपनी के श्री जॉनी राज सोलोमन और श्री स्वराज सिंह रघुवंशी ने किया।

कार्यक्रम में ABV-IIITM ग्वालियर के निदेशक प्रो. एस.एन. सिंह और रजिस्ट्रार श्री पंकज गुप्ता मौजूद थे । इस कार्यक्रम में डीन (शोध एवं परामर्श) प्रोफेसर राजेंद्र साहू, डीन (छात्र कल्याण) प्रोफेसर जयदीप धर, डीन (अकादमिक) प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राहुल काला और सहायक प्रोफेसर डॉ. गौरव पांडेय भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ