Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : जिला अस्पताल में वायरल वीडियो के बाद गरमाई सियासत, गार्ड बर्खास्त, पास सिस्टम की खुली पोल

शिवपुरी जिला अस्पताल में मरीज के परिजन से गार्ड द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि एक्शन मोड में आ गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. बी.एस. यादव ने बताया कि घटना में लिप्त गार्ड आदिल खान को सेवा से तत्काल हटा दिया गया है। यह गार्ड निजी कंपनी मै. जगदीश एंड आनंद बिल्डकॉन के अधीन कार्यरत था, जिसे अस्पताल की सुरक्षा और पास वितरण की जिम्मेदारी दी गई है।

सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के तहत 13 दिसंबर 2024 से एंट्री पास सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत एक मरीज के साथ केवल एक ही व्यक्ति को निःशुल्क प्रवेश पास दिया जाता है। अतिरिक्त पास की आवश्यकता होने पर 20 से 50 रुपये शुल्क निर्धारित है। पास वितरण व्यवस्था का संचालन निविदा के माध्यम से चुनी गई आउटसोर्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

इसी बीच वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन, जो कि विधायक देवेंद्र जैन के पुत्र हैं, अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन से मिलकर व्यवस्था में सुधार की मांग की। उन्होंने कहा कि आए दिन अस्पताल में मरीजों और गार्डों के बीच विवाद सामने आते हैं और प्रबंधन की लापरवाही से परिजन परेशान होते हैं। उन्होंने संबंधित कंपनी का टेंडर निरस्त करने की बात कही और चेताया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह इस विषय को उच्च स्तर तक उठाएंगे।

सक्षम जैन ने यह भी आरोप लगाया कि पास बनाने के शुल्क की जानकारी कहीं सार्वजनिक नहीं है और परिजनों से मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है। परिजनों के अनुसार ₹50 में पास बनाकर दिए जा रहे हैं, जबकि इसकी दरें अस्पष्ट हैं। इस लापरवाही का प्रमाण यह भी है कि जिस टेबल पर कार्रवाई का पत्र टाइप हुआ, वहीं गार्ड को हटाने का आदेश भी तैयार कर दिया गया और उसमें करेक्शन भी किया गया।

प्रशासन ने घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गार्ड को हटाया जरूर है, लेकिन इस पूरे मामले ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और निजी कंपनी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ