Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : नीलगढ़ चौराहा पर शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू , नगर पालिका अध्यक्ष के साथ महिलाएं भी हुई शामिल

 

शिवपुरी शहर के नीलगढ़ चौराहा स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया हैं। इस आंदोलन में वार्ड 20 के पार्षद विजय शर्मा, भाजपा नेता हरिओम राठौर के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और जागरूक नागरिक शामिल हो रहे हैं। धरने को और मजबूती तब मिली जब नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी महिलाओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचीं और आंदोलन में शामिल हुईं।

धरने की शुरुआत सुबह 8 बजे हुई, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से शराब दुकान हटाने की मांग की। पार्षद विजय शर्मा ने बताया कि इस शराब दुकान के पास मंदिर से लेकर स्कूल हैं। इस कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "हम पहले भी कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन जब तक प्रशासन इस दुकान को हटाने का ठोस निर्णय नहीं लेता, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।"  नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि वह जनता की इस मांग का पूरी तरह समर्थन करती हैं और इस विषय में प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की अपील करेंगी। इससे पहले भी नगर पालिका ने दुकान हटाने के प्रयास किए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब स्थानीय नागरिक जन आंदोलन के जरिए प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं ताकि इस समस्या का स्थायी हल निकाला जा सके। भाजपा नेता हरिओम राठौर ने कहा कि जब तक शराब की दुकान यहां से नहीं हटाई जाती हैं। तब तक शान्ति पूर्ण धरना जारी रहेगा। 

महिलाओं ने सुनाई अपनी पीड़ा

धरने में शामिल पिस्ताबाई ने अपनी व्यथा साझा करते हुए बताया कि उनके पति दिनभर मेहनत-मजदूरी करते हैं, लेकिन शाम होते ही पास की शराब दुकान पर जाकर मजदूरी के पैसे शराब में उड़ा देते हैं। इससे उनके घर में आर्थिक संकट गहरा गया है और परिवार की हालत खराब हो गई है।

वहीं, रामवती ने बताया कि उनके घर के पास ही शराब दुकान है, जिसके चलते शराबी उनके घर के बाहर बने चबूतरे पर बैठकर शराब पीते हैं और गाली-गलौज करते हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे धरने से नहीं हटेंगे। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपनी मांग पूरी करवाकर ही दम लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ