लगातार अनुपस्थिति के चलते महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्रवाई
पोहरी अनुविभाग के बैराड़ क्षेत्र स्थित आंगनवाड़ी केंद्र जरियाकला-2 पर पदस्थ सहायिका संध्या शर्मा को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उनके पद से पृथक कर दिया गया है। यह कार्रवाई विभाग के परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर द्वारा की गई है।
परियोजना अधिकारी गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि संध्या शर्मा आंगनवाड़ी केंद्र पर लगातार अनुपस्थित पाई गईं। विभाग द्वारा उन्हें पूर्व में सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया गया था, बावजूद इसके उनकी अनुपस्थिति बनी रही। नियमों के तहत यह गैर-जिम्मेदाराना रवैया माना गया, जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया।
0 टिप्पणियाँ