पिछोर पुलिस ने अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिन्द्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली को बजरी सहित जप्त किया है। यह कार्रवाई पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरौली-पिपारा रोड पर की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17 मई 2025 को वाहन चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा 275 ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया, जिसमें अवैध रूप से बजरी भरी हुई थी। वाहन को बलबेन्द्र पुत्र राजेन्द्र चौहान, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम दबिया गोविन्द, थाना भौंती, जिला शिवपुरी चला रहा था।
पुलिस ने वाहन को मौके पर ही जप्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया है। साथ ही जप्तशुदा वाहन पर वैधानिक कार्रवाई हेतु जिला खनिज अधिकारी को पत्राचार किया गया है।
0 टिप्पणियाँ