Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : पीएम किसान सैचुरेशन अभियान 31 मई तक कलेक्टर ने दिए निर्देश

 



प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6000 रुपये की राशि 03 समान किस्तो में प्रदान की जाती है। योजना की 20वीं किस्त माह जून के प्रथम सप्ताह में वितरित होना संभावित है। पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके, इसके लिए मई 2025 तक समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। पीएम किसान सैचुरेशन अभियान का आयोजन 01 मई से 31 मई तक किया जा रहा है।कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने अभियान को लेकर समस्त तहसीलदार और नायब तहसीलदार को निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करने, पटवारियों द्वारा हितग्राही सूची एवं बी-1 का वाचन ग्राम सभा में करने के निर्देश दिए हैं। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों एवं मृत हितग्राहियों का चिन्हांकन कर सूचीबद्ध किया जाकर पोर्टल पर जानकारी अद्यतन की जाये।योजना के तहत पंजीयन की प्रक्रिया एवं फार्मर आईडी, ई-केवायसी, आधार बैंक खाता लिंकिंग की जानकारी, हितग्राहियों को मार्च 2025 से फार्मर आईडी जनरेट होने पर ही योजना का लाभ प्राप्त होगा। पटवारियों को फार्मर आईडी हेतु लक्ष्य नियत कर कृषकों को फार्मर आईडी बनाई जाए।ग्राम सभा में चिन्हित मृत हितग्राहियों की जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर अद्यतन की जाये। मृत हितग्राहियों के योजना हेतु पात्र वारिसान का पंजीयन सुनिश्चित किया जाये। पीएम किसान पोर्टल एप मोबाइल एप के माध्यम से ई-केवायसी की कार्यवाही की जाये।सीएससी केन्द्रों का सहयोग लिया जाये, जिससे हितग्राही बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से ई-केवायसी पूर्ण कर सकें। वीएनओ  यूजर को फेस रिकग्निशन के माध्यम से ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण की जाये। आईपीपीबी (इंडिया पोस् पर्मेंट्स बैंक) के माध्यम से नवीन खाता खोलकर कार्यवाही की जा सकती है, जिसके लिए जिले में आईपीपीबी  के प्रतिनिधि को अभियान में सम्मिलित करने के निर्देश दिए हैं। हितग्राही संबंधित बैंक शाखा में जाकर भी यह कार्यवाही पूर्ण कर सकते हैं।सारा पोर्टल पर उपलब्ध डैशबोर्ड के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर संबंधित हितग्राहियों की भूमि की जानकारी लिंक करने की कार्यवाही सारा पोर्टल के माध्यम से पटवारियों द्वारा सुनिश्चित की जाये।समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए लंबित सैल्फ रजिस्ट्रेशन का निराकरण 07 दिवस में अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। एफआरए पट्टाधारियों के लिए ई-केवायसी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।शेष पात्र एफआरए पट्टाधारियों का पंजीयन पीएम किसान पोर्टल पर सैल्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सुनिश्चित किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ