शिवपुरी जिले में खनिज विभाग की लगातार कार्यवाही जारी बही आज शिवपुरी कलेक्टर के निर्देशन एवं प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 13-14/05/2025 की मध्य रात्री को सोनू श्रीवास खनिज निरीक्षक द्वारा अपने दल के साथ जिसमें सिपाही शिशुपाल वैश, रवि नायर एवं वाहन चालक अरविंद अग्निहोत्री के साथ तहसील करैरा के ग्राम दिनारा में खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण की रोकथाम हेतु सघन जांच अभियान चलाया गया, उक्त अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए खनि निरीक्षक द्वारा तहसील पिछोर की तरफ से आने वाली फर्शी-पत्थर खनिज की गाडियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में फर्शी-पत्थर भरे हुए चार (4) ट्रोकों को जप्त किया गया, जिसके वाहन चालक निम्नानुसार है- 1. विक्रम पुत्र रणधीर सिंह परिहार निवासी गंजबासौदा जिला विदिशा 2. वैजनाथ पुत्र टुडेराम केवट निवासी दिनारा तहसील करैरा 3. रामकिशन पुत्र देशराज लोधी निवासी पुरैनी तहसील पिछोर 4. चिल्लू पुत्र भगवान परिहार निवासी परोडा तहसील पिछोर । उक्त 4 वाहनों में से तीन वाहन पुलिस थाना दिनारा एवं 1 वाहन पुलिस चौकी थनरा की सुरक्षा में खडे कराए गए हैं। सभी वाहनों पर जिला विदिशा के रायल्टी पारपत्र पाए गए हैं। जप्त किये गये वाहनों पर नियमानुसार अवैध परिवहन/ओवर लोड परिवहन के प्रकरण पंजीबद्द किये जाकर अर्थदण्ड राशि प्रस्तावित कर प्रकरण कलेक्टर न्यायायल मे प्रेषित किये जा रहें है।
0 टिप्पणियाँ