Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : खनिज निरीक्षक द्वारा अवैध परिवहन,उत्खनन की कार्यवाही करते हुये चार ट्रकों को किया जप्‍त




 जिले में चल रहे अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा दल के साथ जिसमें सिपाही शिशुपाल वैश, रवि नायर एवं वाहन चालक अरविंद अग्निहोत्री के साथ तहसील करैरा के ग्राम दिनारा में खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन व भण्डारण की रोकथाम के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए खनिज निरीक्षक द्वारा तहसील पिछोर की तरफ से आने वाली फर्शी-पत्थर खनिज की गाडियों का निरीक्षण किया । निरीक्षण में फर्शी-पत्थर भरे हुए चार ट्रकों को जप्त किया गया, जिसके वाहन चालक विक्रम पुत्र रणधीर सिंह परिहार निवासी गंजबासौदा जिला विदिशा एवं वैजनाथ पुत्र टुडेराम केवट निवासी दिनारा तहसील करैरा एवं रामकिशन पुत्र देशराज लोधी निवासी पुरैनी तहसील पिछोर एवं चिल्लू पुत्र भगवान परिहार निवासी परोडा तहसील पिछोर के वाहनों को जप्‍त किया गया। अवैध खनिज परिवहन पर छापामार कार्यवाही के दौरान वाहनों को जप्त कर तीन वाहन पुलिस थाना दिनारा एवं एक वाहन पुलिस चौकी थनरा की सुरक्षा में खडे कराए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ