स्वस्थ्य तन और मन ही युवा होने का परिचायक- अमित भार्गव
- कालेज के छात्र छात्राओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, पैथलॉजी जांच और लिया परामर्श
Shivpuri News शिवपुरी 29 अगस्त 2025।। शासकीय श्रींमत माधवराव सिंधिया स्नाकोत्तर महाविधालय शिवपुरी में उच्च शिक्षा उमंग हेल्थ एण्ड वैलनेस कार्यक्रम का शुभारंभ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव के मुख्य आतिथ्य में सपन्न हुआ। इस दौरान आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कालेज के छात्र छात्राओं ने स्वास्थ्य परीक्षण, पैथलॉजी जांच और परामर्शी सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी 2025 को म.प्र. के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव द्वारा प्रदेश के कालेजों में अध्ययनरत युवाओं के लिए उच्च शिक्षा हेल्थ एण्ड वैलनेस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। राज्य स्तर से निर्देश प्राप्त होने के बाद जिले में आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को औपचारिक शुभारंभ शासकीय श्रींमत माधवराव सिंधिया स्नाकोत्तर महाविधालय शिवपुरी में किया गया।
शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव ने कालेज के युवा छात्र- छात्राओं से कहा कि स्वस्थ्य तन और मन ही युवा होने का परिचायक हैं। इसलिए तन को स्वस्थ्य रखने योगा के साथ आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर कराते रहना चाहिए और मन स्वस्थ्य रखने और किसी भी अवसाद से ग्रसित होने पर विशेषज्ञों से परामर्श लेना आवश्यक है। स्वास्थ्य तन-मन के लिए जानकारी ही सर्वोत्तम बचाव है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष की आसंदी से बोलते हुए बरिष्ठ व्याख्याता पुनीत सर ने विघार्थियों को उदाहरणों के द्वारा स्वस्थ्य जीवन का महत्व बताया।
कार्यक्रम में आरकेएसके परामर्शदाता सुश्री शकुन नामदेव, महिला स्वास्थ्य परामर्शदाता श्रीमती मजू शर्मा, मन रोग परामर्शदाता ब्रजभान दोहरे , यौन रोग परामर्शदाता राजकुमार माथुर, एचआईव्ही एडस परामर्शदाता शाजिद खान ने योजनओं की जानकारी प्रस्तुत की । कार्यक्रम में उच्च शिक्षा वेलनैस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बीरेन्द्र कौशल द्वारा स्वागत् वक्तव्य एवं कार्यक्रम की रूप रेखा रखी गई वहीं आभार प्रदर्शन आरकेएसके कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आशीष व्यास द्वारा किया गया तथा मंच संचालन मीडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा द्वारा किया गया।
कालेज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 120 छात्र छात्राओं ने पंजीयन कराया जिनमें से 76 रोगियों ने चिकित्सकीय परीक्षण, 38 रोगियों का नेत्र परीक्षण, 9 रोगियों ने दंत रोग परीक्षण, 40 विधार्थियों की पथलॉजी जांच कराई तथा 20 छात्राओं ने महिला स्वास्थ्य परामर्श, 21 छात्र-छात्राओं ने किशोर स्वास्थ्य परामर्श, 19 छात्रा छात्राओं ने मानसिक रोग परामर्श, 14 विधार्थियों ने यौन रोग परामर्श प्राप्त किया।
0 टिप्पणियाँ