पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कुछ इस प्रकार से रहेगा राजनीति दृश्य
पोहरी विधानसभा के लोगों के अनुसार पोहारी में प्रथम
सुरेश राठखेड़ा जी क्योंकि वह स्थानीय नेता है प्रॉपर पोहरी में निवास आसपास रिश्तेदारी ज्यादा होने की संभावना से ,कांग्रेसियों के सहयोग के कारण 80 पीस दी सुरेश राठखेड़ा जी आगे
छर्च >छर्च वाले एरिया में पूर्व विधायक से नाराज इस कारण कांग्रेस ४५%और (बा.सा.पा) ४५%चलेगी वीजेपी १० %
बैराड़ >,बैराड के आस-पास के गांव में लगभग कांग्रेस बीजेपी (बा,सा,पा) क्रम से रहेंगीं
नरवर >प्रॉपर नरवर और आसपास के गांव में (बा,सा,पा) कैलाश कुशवाहा जी लगभग 80 फ़ीसदी आगे रहेंगे
फिर कांग्रेस और बीजेपी चलेंगी
सतनवाड़ा से लेकर सुभाषपुरा की पट्टी के बीच में हार और जीत का मुकाबला !
होगा इन पार्टियों में मुकाबला> कांग्रेस और (बा,सा,पा)
इनके मुकाबले के लिए पोहरी जनपद अध्यक्ष को लेकर कहीं ब्राह्मणों ने बगावत की तो (बा,सा,पा) और पार्टी का समर्थन किया तो कांग्रेस !
देखना होगा कि ब्राह्मण और धाकड़ के राजनीतिक द्वंद युद्ध में कौन होगा आगे ?
एक सर्वे के अनुसार
धाकड़ बहुमूल्य फेल दोनों पार्टियों ने दिया धाकड़ो को टिकट ?
0 टिप्पणियाँ