Music

BRACKING

Loading...

मोनू साहू दतिया रिपोर्ट | बेटे ने मारी पिता में कुल्हाड़ी गंभीर रूप से घायल डायल हंड्रेड ने पहुंचाया अस्पताल

दतिया ब्रेकिंग

बेटे ने मारी पिता में कुल्हाड़ी गंभीर रूप से घायल
डायल हंड्रेड ने पहुंचाया अस्पताल
ग्राम मडोल थाना बडौनी मैं रहने वाले बादाम सिंह के पुत्र बलवंत सिंह ने
20 नवंबर रात को अपने पिता से शराब के लिए पैसे मांगे
तो पिता बादाम सिंह ने मना कर दिया
इसी बात को लेकर पिता पुत्र में झगड़ा होने लगा और बेटे बलवान ने पास में रखी कुल्हाड़ी से पिता बादाम सिंह के ऊपर हमला कर दिया
जिससे बादाम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया
सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड में तैनात पायलट मनीष साहू और आरक्षक श्रीपाल तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल बादाम सिंह को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है
बादाम सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ