Music

BRACKING

Loading...

बैराड़ सी एम ओ रमेश सिंह सगर एवं कार चालक घायल ,कार अनियंत्रित होकर गड्डे मैं गिरी*

4 दिसंबर 2018

एंटी करप्शन न्यूज़

पवन भार्गव    ✍️✍️  धीरज ओझा बैराड़

।खबर शिवपुरी जिले की तहसील बैराड़ से आ रही है जहाँ बैराड़ सीएमओ रमेश सिंह सगर की अनियंत्रित कार गड्ढे मे गिर गई
दोनों घायल ग्वालियर रेफर
बैराड़ नगर परिषद सीएमओ कार दुर्घटना में घायल

जानकारी के अनुसार नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ रमेश चंद्र सगर एवं कार्यालय अधीक्षक विष्णु भदकारिया अल्टोकार  से ग्वालियर से बैराड़ आते समय भौराना गांव के पास कार असंतुलित होकर खाई में पलटने से उसमें बैठे नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ रमेश चंद्रसगर एवं कार्यालय अधीक्षक विष्णु भदकारिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार किया जिसके बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ