Music

BRACKING

Loading...

खनियाधाना तहसील के अंतर्गत दो पटवारी जालसाजी का आरोप सिद्ध दोनो निलंबित

खनियाधाना (खबर का असर):- एक बार फिर फास्ट समाचार की खबर का असर हुआ है फास्ट समाचार ने यह खबर प्रमाखतः से प्रकाशित की थी जिसमे दोनो पटवारीयो ने मृत आदिवासी महिला को कागजो में जिंदा कर जमीन आपसी आदिवासी महिला के नाम कर दी थी वही आज पिछोर अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी बी पी पांडे ने जालसाजी के आरोप में खनियाधाना तहसील मैं पदस्थ दो पटवारियों को निलंबित कर दिया है खनियाधाना तहसील के बामोरकला हल्के पर पदस्थ पटवारी बालेंद्र सिंह यादव तथा सुलारखुर्द हल्के में पदस्थ पटवारी हरतुम सिंह यादव को जालसाजी के आरोप में सिद्ध पाय जाने पर कलेक्टर महोदया शिल्पा गुप्ता के निर्देशानुसार पिछोर एस डी एम बी पी पांडे ने तत्काल प्रभाव से दोनो को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन दोनों का मुख्यालय अनुभाग कार्यालय पिछोर में रहेगा एवं इनके हलकों का प्रभार अन्य पटवारीयो को दे दिया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ