Music

BRACKING

Loading...

विशाल भगवती जागरण कल शिवपुरी के प्राचीन मंदिर माँ राजराजेश्वरी दरबार में

एंटी करप्शन न्यूज़
पवन भार्गव

31 दिसंबर 2018

*शिवपुरी ब्यूरो।* शहर के प्राचीन मंदिर माँ राजराजेश्वरी दरबार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जनवरी 2019 को रात्रि 9 बजे से विशाल माँ भगवती का जागरण आयोजित किया जा रहा है जिसमें चंदन एण्ड पार्टी कानपुर के कलाकार जूली सिंह इलाहाबाद, शैलजा सिंह कानपुर, हरीशचन्द्र बांदा, चंदन सिंह कानपुर, जिनके द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। वहीं दरबार में 56 भोग एवं फूलबंगला भी सजाया जाएगा। माँ राजराजेश्वरी दरबार भक्तमंडल द्वारा सभी भक्तजनों    अपील की गई हैं कि भगवती जागरण में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ