Music

BRACKING

Loading...

शालू शर्मा ने संभाली आमोलपठा पुलिस चौकी की कमान

    

शालू शर्मा ने संभाली आमोलपठा पुलिस चौकी की कमान

आमोलपठा पुलिस चौकी पर पी एस आई शालू शर्मा के पदस्थ होने से रेत माफियाओ में उदासीनता नजर

शिवपुरी 
पुलिस अधिक्षक शिवपुरी द्वारा किये गये फेरबदल में शिवपुरी कोतवाली से आई शालू शर्मा पी एस आई ने अमोला थाना की आमोलपठा पुलिस चौकी का पदभार ग्रहण किया है।इस दौरान श्री शालू शर्मा ने कहा है में इस क्षेत्र में अपराध मुक्त रखा जायेगा वही प्राथमिकता रहेगी अपराध और अपराधियों को नहीं बक्सा जायेगा कानून व्यवस्था वनाये रखी जायेगी महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा पर पैनी नजर रखते हुए अपराधियों को कडी से कडी कार्यवाही करेंगें । फरियादियों को उचित न्याय पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिये है कहीं भी अपराध हो तो तुरंत फोन पर अवगत कराये देश भक्ति जनसेवा भाव से अपना पदभार ग्रहण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ